आवासीय विद्यालय सिमुलतला के बारे में
बिहार के विभाजन के पश्चात नेतरहाट विद्यालय जैसे उत्तम विद्यालय के झारखंड के हिस्से में चले जाने से बिहार के मेधावी छात्र छत्राओं में घोर निराशा की लहर फैल गई। फिर नेतरहाट के कुछ पूर्ववर्ती छात्रों के सहयोग से मानव संसाधन विकास विभाग (बिहार ),9 अगस्त 2010 को 120 बच्चों के पहले दल के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया।
2015 के बोर्ड परीक्षा में 31 छात्रों में 30 टॉपर इसी विद्यालय के छात्र थे।
विद्यालय में गरीब घर के बच्चे बच्चियां निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ।जो अभिभावक शिक्षण शुल्क देने में समर्थ हैं उनसे यथोचित शिक्षण शुल्क भी लिया जाता है। विद्यालय में सह-शिक्षा की व्यवस्था है अर्थात बालक बालिकाएं एक साथ शिक्षा ग्रहण करते हैं। एक साथ शिक्षा ग्रहण करने से वह लैंगिक पूर्वाग्रह से मुक्ति पाते हैं।
विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं निम्न है-
अकादमिक वर्ष-विद्यालय का अकादमिक वर्ष 1 अप्रैल से अगले वर्ष 31 मार्च तक होता है।
शिक्षक -छात्र अनुपात-किसी भी विद्यालय में शिक्षक- छात्र का सही अनुपात होना सुचारुु कक्षा प्रबंधन हेतु अत्यंत आवश्यक हैै । यदि कक्षा में आवश्यकताा से अधिक छात्र होंगे तो कक्षा का वातावरण अव्यवस्था से भर जाएगा और पठन-पाठन की प्रक्रिया बाधित होगी इन्हीं बातों को ध्यान मैं रखते हुए सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षक -छात्र अनुपात 1:20 है। प्रति
शिक्षक 20 छात्र होने से कक्षा मेंं पठन-पाठन सुचारू रूप से हो पाता है।
उत्तम पुस्तकालय
किसी भी विद्यालय में पुस्तकालय का होना उस विद्यालय के छात्रों को सदा ही पढ़ने के लिए प्रेरित करता है ।उन्हें खोजी स्वभाव का बनाने में मदद करता है। बच्चे का मन खाली बैग की भांति होता है, जिसमें शिक्षक अपने प्रयत्न से जितने चाहे उतने ज्ञान के हीरे मोती और जितनी तरह के चाहे अपने ज्ञान से भर सकते हैंं।
उत्तम पुस्तकालय सिमुलतला की विशेषता है जहां बच्चों को दैनिक समाचार पत्र, पाक्षिक, मासिक पत्रिकाएं, कहानी, कविता ,उपन्यास, यात्रा -वृतांत, वैज्ञानिक अनुसंधान,
संगीत जैसी पुस्तकें प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।
विषय
कला व विज्ञान के अतिरिक्त अंग्रेजी ,हिंदी, संस्कृत आदि की भी उत्कृष्ट शिक्षा दी जाती है साथ ही बच्चों को रुचि अनुसार रोजगार परक शिक्षा भी दी जाती है जैसे काष्ठ शिल्प, धातु कार्य ,चित्रकला ,शिल्प संगीत आदि।
शिक्षा का माध्यम
आधुनिक युग की मांग के अनुसार छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दिया जाता है परंतु राष्ट्रभाषा हिंदी एवं प्राचीन भाषा संस्कृत का भी उत्तम ज्ञान दिया जाता हैै।
शैक्षणिक विशिष्टताएं
CBSE द्वारा लागू सतत एवं व्यापक मूल्यांकन(CCE) सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रमुख शैक्षणिक विशिष्टता है। बच्चों के प्रगति कार्ड पर हर महीने, हर विषय में बच्चों के प्रयास ,सफलता का स्तर विषय शिक्षकों द्वारा अंकित किया जाता है।
हर महीने की मासिक परीक्षा formative assessment के रूप में आयोजित की जाती है। वर्ग कार्य और गृह कार्य का भी सतत मूल्यांकन होता रहता है ।सत्र के अंत में submative assessment के रूप में विभिन्न विषयों की पारंपरिक परीक्षा ली जाती है।
सत्रांत एवं वार्षिक परीक्षा
प्रत्येक सेमेस्टर के परीक्षाफल में दो formative assessment के 10-10 अंक तथा एक submative assessment 30 अंकों के होते हैं। प्रत्येक सत्र के अंत में एक परीक्षा होती है सत्रांत परीक्षा का 30 %भार, मासिक परीक्षा के 10% भार तथा शिक्षण अवलोकन के मूल्यांकन के 10% भार को एक साथ जोड़ा जाता है। वार्षिक परीक्षा में चार formative assessment एवं दो submative assessmentका 50% अनुपात वार्षिक परीक्षा के 50% अनुपात के साथ जोड़कर अंतिम CGPA बनाया जाता है।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु कुल सीट
बालक -60
बालिका-60
कुल-120
कोटिवार सीटों का विवरण
कोटि बालक बालिका
अनारक्षित(UR). 24 24
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) 6 6
अनुसूचित जाति(SC) 11 9
अनुसूचित जनजाति(ST) 1 1
अत्यंत पिछड़ा वर्ग(EBC) 11 11
पिछड़ा वर्ग(BC) 7 7
पिछड़े वर्ग की महिलाएं - 2
कुल सीट 60 60
उम्र सीमा
1अप्रैल 2022 तक प्रतियोगी की न्यूनतम आयु 10 वर्ष और अधिकतम आयु 12 वर्ष होनी चाहिए ।
कक्षा 6 में नामांकन हेतु योग्यता
प्रवेश परीक्षा में वैसे सभी छात्र आवेदन करने के योग्य होंगे जो सरकारी या अर्ध सरकारी विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययन कर चुके होंगे।
परीक्षा का शुल्क
अनारक्षित /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए -200रूपऐ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए -50रूपऐ
नामांकन प्रक्रिया
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक की शिक्षा उपलब्ध है ।इस विद्यालय में नामांकन प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा होता है प्रतियोगिता परीक्षा में 60 बालक एवं 60 बालिकाओं का चयन किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि
छात्र छात्रा या अभिभावक समिति की वेबसाइट
www.biharboardonline.com पर apply for simultala awasiya vidyalaya entrance examination 2021 लिंक पर क्लिक करके जिला का नाम ,प्रखंड का नाम ,मोबाइल नंबर अंकित करेंगे जिसके बाद आवेदन पत्र खुलेगा। इस पेज पर अभ्यर्थी या अभिभावक ,अभ्यर्थी का विवरण ,नाम ,पिता का नाम, जन्म तिथि ,जाति ,कोटि इत्यादि शुद्ध शुद्ध भरेंगे।
रंगीन फोटोग्राफ के साइज एवं प्रकार
परीक्षा का पैटर्न
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा दो भागों में होती है ।दोनों ही भाग में पूछे जाने वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
परीक्षा का सिलेबस
1- गणित
अंकगणित
महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्तक
भिन्न एवं उनका सरलीकरण
वर्गमूल
ऐकिक नियम
औसत
अनुपात एवं समानुपात
प्रतिशत
लाभ हानि
साधारण ब्याज
क्षेत्रफल एवं घनफल
समय तथा काम
समय तथा दूरी
दंड आलेख
बीजगणित
ज्यामिति
2- बौद्धिक क्षमता
Classification, visual, logical reasoning
3-English
Comprehension passage preposition.
Preposition
article
vocabulary
verb and its types
confusing words
question tags types of sentence
tense forms
noun and pronoun
correct spelling
adverb
gender idiom and phrase
adjectives
singular and plural
antonyms and synonyms
4-हिंदी
गद्यांश
विशेषण
संज्ञा के भेद
श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द
अशुद्ध शब्द
विलोम शब्द
उपसर्ग प्रत्यय
संधि
क्रिया
क्रियाविशेषण
पर्यायवाची शब्द इत्यादि
5- विज्ञान
सामान्य विज्ञान(भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान)
6-G.K
समसामयिक घटनाएं
Very informative...
ردحذفإرسال تعليق